Uttarakhand: ग्लास वॉकवे के साथ बजरंग सेतु ऋषिकेश का नया ऐतिहासिक स्थल बनने के लिए तैयार
01-Jan-2026 | जीवनशैली, उत्तराखंड, Tourism, Dehradun, Rishikesh, Haridwar, Roorkee, Almora, Nanital, Tehri Garhwal, Pauri Gharwal, Kumaon, Uttarkashi, Chamoli | By SristiUttarakhand: पवित्र शहर ऋषिकेश में लक्ष्मण झूले की जगह एक नया सस्पेंशन पुल तैयार हुआ है, मोटे कांच के रास्तों के साथ आने वाला बजरंग सेतु लोगों को पारदर्शी सड़क पर चलने और गंगा नदी को देखने का अनूठा अहसास दिलाएगा।कांच के सस्पेंशन पुल के दोनों तरफ पैदल चलने वालों के लिए होंगे, जबकि बीच के हिस्से में दोपहिया वाहन चलेंगे।उम्मीद है कि 133 मीटर लंबे इस पुल से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।पर्यटकों का कहना है कि वे बजरंग सेतु के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद है कि ग्लास वॉकवे पर चलने का अनुभव रोमांचक होगा।बजरंग सेतु गंगा नदी के दोनों किनारों पर बसे तपोवन और जोंक गांवों को जोड़ता है, और ये एक ऐतिहासिक आध्यात्मिक माहौल में आधुनिक इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना होगा।
