
पावर लिफ्टर शशांक तड़ियाल ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात
12-Jul-2025 | जीवनशैली, उत्तराखंड, Dehradun, Rishikesh, Haridwar, Roorkee, Almora, Nanital, Tehri Garhwal, Pauri Gharwal, Kumaon, Uttarkashi, Chamoli | By Sristiदेहरादून। आज पौड़ी गढ़वाल निवासी पावर लिफ्टर शशांक तड़ियाल ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या से शासकीय आवास स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात की। शशांक ने जापान के हिमेजी शहर में आयोजित एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 83 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 620 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर खेल भूमि उत्तराखंड का नाम रोशन करने पर शशांक को बधाई दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा की उन्हे विश्वास है कि भविष्य में शशांक तड़ियाल ओलंपिक स्तर की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी देश और प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे।